Breaking News

नहीं थम रहा जिला जदयू का तूफान,दो दर्जन कार्यकर्ता फिर छोड़ गये पार्टी

लाइव खगड़िया :  जदयू के संगाठनिक चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं को दरकिनार कर शीर्ष नेतृत्व के फैसले को कार्यकर्ताओं पर थोपना जाना जिले में जदयू के लिए एक नुकसानदायक निर्णय साबित होता जा रहा है और आहत कार्यकर्ताओं के द्वारा संगठन से इस्तीफा देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

इस क्रम में बुधवार को भी करीब दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने जदयू को बाय-बाय कह दिया है. इस्तीफा देने वालों में जदयू के जिला महासचिव नवीन गोयनका, जिला सचिव विजय शर्मा, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष चंदन पटवा, सदर प्रखंड के उपप्रमुख मो. शहाब रहमानी सहित पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का नाम शामिल है.




उल्लेखनीय है कि जदयू से इस्तीफा देने वाले कार्यकर्ताओं ने जिले में संगठन के अंदर अलोकतांत्रिक प्रणाली का व्याप्त होना सहित जदयू के वर्तमान व पूर्व जिलाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाये हैं. विदित है कि बीते माह के अंतिम सप्ताह में भी जिला जदयू के कई बड़े नामों सहित पार्टी के 337 नेता व कार्यकर्ताओं ने दल को अलविदा कह दिया था और यह सिलसिला फिलहाल रूकने का नाम लेता नहीं दिख रहा है.

यह भी पढ़ें

खगड़िया : आंतरिक गुटबाजी व शीर्ष नेतृत्व की दखलअंदाजी से तार-तार हुई जदयू



Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!