Breaking News

ABVP के हरिपुर इकाई का गठन, सदस्यों को सौंपा गया पदभार

लाइव खगड़िया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा अलौली के हरिपुर में रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. मौके पर अभाविप के हरिपुर इकाई का गठन किया गया. इस अवसर पर मौजूद भरत सिंह जोशी ने सदस्यों को बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. जो छात्र हित के साथ-साथ राष्ट्र हित के कार्य में विश्वास रखती है. जबकि भाजपा के जिला प्रवक्ता अंशु झा एवं अमन पाठक ने छात्रहित में संगठन की लड़ाई जारी रखने की बातें कही. साथ ही कहा गया कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्रहित के लिए युवाओं को नेतृत्व प्रदान करती है.




बैठक में पप्पू पाण्डेय ने अभाविप के हरिपुर इकाई के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा करते हुए उन्हें दायित्व प्रदान किया. इस कड़ी में नगर अध्यक्ष के रूप में केशव राही को, नगर उपाध्यक्ष के तौर पर जितेंद्र कुमार, नगर मंत्री के रूप में अनिमेश आनंद, नगर सह मंत्री रजनीश कुमार, कॉलेज अध्यक्ष मनीष कुमार, कार्यालय मंत्री आदित्य कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी आदित्य, खेल प्रमुख के रूप में गोलू कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई. मौके पर अंशु पाठक , अंकित सिंह , गौतम कुमार ,  केशव राही,   शंकर तांती आदि मौजूद थे.


Check Also

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने सहित अन्य मांगों को लेकर CPI का प्रदर्शन

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने सहित अन्य मांगों को लेकर CPI का प्रदर्शन

error: Content is protected !!