छात्र संगठनों के द्वारा जलाया गया नागरिकता संशोधन बिल की प्रति
लाइव खगड़िया : शहर के राजेन्द्र चौक पर गुरुवार को छात्र संगठनों के द्वारा नागरिकता संसोधन बिल की प्रति को जलाकर विरोध प्रदर्शित किया गया. इस दौरान ‘नागरिक संसोधन बिल वापस लो’, ‘एनआरसी नहीं चलेगा’ जैसे नारे लगाये गये. वहीं छात्र नेताओं ने इस बिल को पूरी तरह से असंवैधानिक बताते हुए मोदी सरकार पर बहुमत के आधार पर तानाशाही करने का आरोप लगाया.
छात्रों का नेतृत्व एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार कर रहे थे. वहीं एनएसयूआई के राज्य सचिव नवीन कुमार ने कहा यह बिल संविधान के आर्टिकल 14 के मूल भावना के विरोध में है. यह बिल धर्म के नाम पर नागरिकता प्रदान करने की बात करता है, जो संविधान की मूल भावना के विरोध में है. जबकि एआईएसएफ के जिला सचिव रजनीकांत कुमार ने कहा भाजपा सरकार एनआरसी और कैब लाकर अपने ही देश के लोगों को नागरिक से शरणार्थी में तब्दील करना चाहती है. वहीं आइसा के जिला संयोजक दीपक कुमार दीपक ने इस बिल को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार जैसे मूल मुद्दों से ध्यान बांटने वाला बताया. मौके पर प्रशांत सुमन, लक्ष्मण कुमार, आदर्श कुमार, गौरव कुमार, अजय लहेरी, चुनमुन, एडवोकेट सुभाष रतन, उन्नाव अमित कुमार, कुनाल,सुधांशु आदि मौजूद थे.