लाइव खगड़िया : जिले के मानसी प्रखंड के पूर्वी ठाठा पंचायत के चैधा निवासी 108 वर्षीय समाज सेवी मस्तान सिंह के निधन पर विधायक पूनम देवी यादव ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि स्वर्गीय सिंह एक ईमानदार, निष्ठावान समाज सेवी थे. उनके निधन से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है और इसकी भरपाई निकट भविष्य में असंभव जैसा है.
बताया जाता है कि मस्तान सिंह के निधन की खबर सुनते ही विधायक पटना से चलकर सीधे चैधा पहुंचे और स्वर्गीय सिंह के पार्थिव शरीर का दर्शन कर उन्हें नमन किया. वहीं विधायक ने दिवंगत के परिजन से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया. कहा जाता है कि स्वर्गीय सिंह और पूर्व विधायक रणवीर यादव के साथ पारिवारिक संबंध रहा है और रणवीर यादव उन्हें चाचा का दर्जा देते रहे थे. मौके पर संतोष कुमार, सुधीर पासवान, पंकज सिंह, पमपम सिंह, संजय सिंह,सतीश सिंह, मालिक सिंह, प्रियतम सिंह एवं पगलू सिंह आदि उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform