लाइव खगड़िया : पूर्व नगर सभापति सह जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने रविवार को शहर के एमजी मार्ग में एक सी.टी.स्कैन एंड डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिला आज भी शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है. अबतक सिटी स्केन के लिए मरीजों को बेगूसराय या पटना भेज दिया जाता था. जिससे मरीजों पर आर्थिक बोझ के साथ उन्हें कठनाईयों का भी सामना करना पड़ता था. ऐसे में सी.टी.स्कैन एण्ड डायग्नोस्टिक सेंटर के खुलने से लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा और कम खर्च में समुचित इलाज संभव हो सकेगा.
मौके पर नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल, नगर पार्षद दीपक कुमार, रणवीर कुमार, तदर्थ समिति के अध्यक्ष बिनोद कुमार उर्फ गुगु यादव, जाप नेता आमिर खान, सर्वजीत पांडे, रौशन कुमार, राकेश कुमार, संजीव कुमार राय, राजेश कुमार, मृत्युंजय कुमार भोलू आदि उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform