Breaking News

ट्रस्ट की जमीन को सुरक्षित करे प्रशासन,नहीं तो होगा आंदोलन का शंखनाद : कृष्णा

लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड के परमानंदपुर स्थित श्याम लाल चन्द्रशेखर नर्सिंग ट्रेनिंग कॉलेज सह शहीद प्रभूनारायण अस्पताल के निकट श्यामलाल ट्रस्ट की जमीन को लेकर शनिवार को हुए दो पक्षों के बीच की घटना पर लोक सभा के पूर्व प्रत्याशी कृष्णा कुमारी यादव ने कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि दानवीर बाबू श्यामलाल वर्ष 1901  में शैक्षणिक संस्थान और फरकिया जैसे पिछड़े इलाके में बेहतर शिक्षा के लिए 105 बीघा जमीन दान किया था. जो मूल रुप से परमानन्दपुर मौजा में 12 बीघा, सबलपुर माड़र मौजा में 28 बीघा और भदास मौजा में 44 बीघा सहित दहमा व नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत की कीमती जमीन है. जिसे दबंगों व भूमाफियाओं के द्वारा अधिकारी से मिलकर नियम के विरूद्ध गलत तरीके से स्थानांतरण कर जमीन का रसीद कटवाया लिया गया है. जो कि एक चिंता का विषय है.




साथ ही उन्होंने कहा कि भदास के चुआलाल ट्रस्ट की जमीन, सन्हौली स्थित गौशाला की जमीन, अवध बिहारी संस्कृत महाविद्यालय रहीमपुर की जमीन को कुछ लोग हथियाने के फिराक में लगे हुए हैं और कुछ जमीन को हथिया भी लिया गया है. ऐसे में जिला प्रशासन एक महीने के भीतर श्यामलाल ट्रस्ट, चूआलाल ट्रस्ट, गौशाला की भूमि, अवध बिहारी संस्कृत महाविद्यालय रहीमपुर की जमीन की मापी करा कर अपने अधीन लेकर जमीन को सुरक्षित करें. ताकि जिले के विकास और सरकारी शैक्षणिक संस्थान स्थापित करने के लिए सुलभ तरीके से जमीन उपलब्ध हो सके. वहीं उन्होंने कहा है कि यदि  जिला प्रशासन एक महीने के भीतर इन सभी जमीनों को पैमाइश करा कर अपने अधीन नहीं लेती है तो जिला समाहरणालय के समक्ष एक विशाल महाधरना-प्रदर्शन का शंखनाद किया जायेगा.


Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!