Breaking News

हिरोज क्लब के द्वारा फुटबाॅल खिलाड़ियों के बीच जर्सी वितरित

लाइव खगड़िया : हिरोज क्लब मानसी के द्वारा मंगलवार को स्थानीय रेलवे मैदान में कोचिंग सेंटर के फुटबाॅल खिलाड़ियों के बीच जर्सी का वितरण किया गया. इस क्रम में हिरोज क्लब के सचिव सह फुटबॉल संघ के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू, महिला फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष हीरानंद सिंह, जिला फुटबाॅल संघ के सचिव शंकर कुमार सिंह व संयुक्त सचिव रौशन गुप्ता, उप प्रमुख हीरालाल यादव के उपस्थिति में खिलाड़ियों के बीच जर्सी वितरित किया गया.




इस अवसर पर हिरोज क्लब के सचिव अभय कुमार गुड्डू ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल से भी जुड़ा रहना आवश्यक है और खेल के बगैर स्वस्थ व सुन्दर समाज का निर्माण असंभव है. साथ ही उन्होंने गांव-गांव तक खेल को पहुंचाने पर बल दिया.

मौके पर सिंटू कुमार, अवधेश कुमार, प्रिंस कुमार, प्रह्लाद कुमार, गोलू कुमार, अन्नू कुमार, अंशु कुमार, अमन राज सहित दर्जनों खिलाड़ियों को जर्सी भेंट किया गया.


Check Also

खरना पूजन के साथ छठ व्रतियों का 36 घंटे का उपवास शुरू

खरना पूजन के साथ छठ व्रतियों का 36 घंटे का उपवास शुरू

error: Content is protected !!