लाइव खगड़िया : जिले के ऐतिहासिक गौशाला मेला में पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव के नेतृत्व में युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं के द्वारा सेवा शिविर लगाया गया है. सेवा शिविर की शुरुआत सोमवार से हुई. वहीं बताया गया कि शिविर में उपस्थित कार्यकार्ता गौशाला मेला कमेटी को सहयोग प्रदान करेंगे. इस क्रम में मेला को शांतिपूर्ण ढंग से संचालन में युवा शक्ति के कार्यकर्ता सहयोग करेंगे और साथ ही मेला में आंगतुकों को सहायता प्रदान किया जायेगा. सेवा शिविर में लोगों के लिए शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध रहेगा. साथ ही बताया गया कि सेवा शिविर में जन अधिकार छात्र परिषद एवं छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ता भी सहयोग करेंगे.
सेवा शिविर में प्रथम दिन जन अधिकार छात्र परिषद के छात्र लोगों को सहयोग के लिए तत्पर दिखे. मौके पर जन अधिकार छात्र परिषद जिला अध्यक्ष रौशन कुमार, छात्र नेता राजा कुमार, मोहम्मद दिलशाद, मोहम्मद आदिल, गुलशन कुमार, योगेश कुमार, धनंजय कुमार, मनीष कुमार, अश्विनी कुमार सहित दर्जनों छात्र-युवा मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform