Breaking News

घास लाने के दौरान गंगा की उपधारा में डूबा अधेड़

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) :  जिले के परबत्ता प्रखंड के कबेला पंचायत अंतर्गत बलहा गांव के एक अधेड़ की डूबने की खबर आ रही है. मामले पर कबेला पंचायत के मुखिया  बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा ने बताया है कि बलहा गांव के 45 वर्षीय किसान संजय झा घास लाने के क्रम में गंगा की उपधारा पार करते समय डूब गये. आशंका व्यक्त की जा रही है कि पैर फिसल से वे गहरे पानी मे चले जाने से डूब गये.




घटना के बाद से ही स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा गंगा की उपधारा में  लापता शख्स की खोज जारी है. उधर एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच कर लापता शख्स की तलाश में जुट गई है.


Check Also

पैसे नहीं थे, लेकिन विश्वास था ! मजबूत इरादों की नींव पर मेडिकल कॉलेज

पैसे नहीं थे, लेकिन विश्वास था ! मजबूत इरादों की नींव पर मेडिकल कॉलेज

error: Content is protected !!