प्रवीण को युवा जदयू का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष
खगड़िया : बिहार प्रदेश युवा जनता दल (यू.) के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा के द्वारा जिले के महेशखुंट निवासी प्रवीण कुमार चौरसिया को खगड़िया जिला युवा जनता दल (यू.) का अध्यक्ष मनोनित किए जाने पर जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है.बताया जाता है कि पार्टी के प्रति उनकी कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी पुन: सौंपी गई है.
वहीं उन्हें पार्टी के जिला महासचिव बबलू मंडल ने बधाई देते हुए कहा है कि प्रवीण कुमार चौरसिया का जिले के युवाओं के बीच अच्छी पैठ है.ऐसा में आशा व्यक्त किया जा सकता है कि उन्हें पुन: युवा जदयू की कमान मिलने से संगठन को ना सिर्फ मजबूती मिलेगी बल्कि उनके नये कार्यकाल में उनका अनुभव उन्हें और बेहतर करने को प्रेरित करेगा.बधाई व्यक्त करने वालों में जदयू के जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन,उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विक्रम यादव व प्रदेश महासचिव शहाबुद्दीन,राज्य परिषद सदस्य सुबोध पटेल,पुरूषोत्तम अग्रवाल,अरूण कुमार यादव,नगर निकाय प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनय पटेल,दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष फुलेश्वर सदा,अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार,विकास कुमार सिंह,गोविंद कुमार सिंह,युवा प्रदेश महासचिव नूतन कुमार सिंह पटेल,वीरेन्द्र पटेल,रामप्रवेश पटेल,सुरेन्द्र चौरसिया, जयहिन्द तिवारी,त्रिभुवन सिंह,मनोज चौरसिया, अरूण राम,राजू चौधरू,कमल किशोर पटेल आदि का नाम शामिल है.

इसे भी पढें – बड़ी घटना को अंजाम देने लीची बगान में जमा हुए थे अपराधी और पहुंच गई पुलिस…
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform