Breaking News

स्वच्छता व जल संरक्षण को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान




लाइव खगड़िया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रानी सकरपुरा इकाई के कार्यकर्ताओं के द्वारा रविवार को इमली स्टेशन पर स्वच्छता एवं जल संरक्षण को लेकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान को नेतृत्व प्रदान कर रहे प्रखंड संयोजक अमन पाठक ने मौके पर कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी. जिसे समय के साथ भूला जा रहा है. वही अनमोल आदित्य ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रत्येक वर्ष डेढ़ सौ घंटा यानी हर सप्ताह 3 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ किया है.  साथ ही 2 अक्टूबर से स्वच्छता को लेकर जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है.




वहीं अंशु पाठक ने बताया कि स्वच्छता अभियान तथा जल संरक्षण के संकल्प को पूरा करने के लिए नेहरू युवा केंद्र के युवा स्वयंसेवक भी सहयोग कर रहे हैं. जबकि दिग्विजय कुमार तथा दीपक राज ने कहा कि दुनिया के जो देश स्वच्छ दिख रहे हैं उसमें  वहां के नागरिकों की भूमिका अहम रही है. मौके पर बताया गया कि प्रत्येक सप्ताह शनिवार को किसी ना किसी सार्वजनिक स्थल की सामूहिक सफाई की जाती है. जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय छात्र व युवा भी सहयोग प्रदान करते हैं.


Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!