
गांधी जयंती : देश में पंचायती राज की स्थापना गांधी का था सपना
लाइव खगड़िया : गांधी जयंती के अवसर पर बुधवार को शहर के बलुआही स्थित गांधी पार्क में जयंती समारोह का आयोजन किया गया. वहीं गांधी पार्क के अध्यक्ष महेश्वर प्रसाद सिंह, सचिव सह पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव , कोषाध्यक्ष सह नगर पार्षद रणवीर कुमार, बापू मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रमणि मिश्रा, उपाध्यक्ष सदानन्द सिंह, सदस्य नंदन यादव आदि के द्वारा गाँधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. माल्यर्पण के उपरांत उपस्थित लोगों सहित बापू मध्य विद्यालय के बच्चों के द्वारा गांधी के प्रिय प्रार्थना “रघुपति राघव राजाराम” गाया गया.
मौके पर पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि देश आज गांधी का 150वीं जयंती मना रहा है. जिनका देश की आजादी में उनका अहम योगदान रहा था. साथ ही उन्होंने कहा कि वे समाज से भेदभाव मिटाने के लिए भी लड़ाई लड़ रहे थे और वे अहिंसा के पुजारी थे. वहीं उन्होंने कहा कि देश में पंचायती राज की स्थापना गांधी का सपना था. साथ ही वे स्वछता के प्रति भी गंभीर थे. इस क्रम में वे कहा करते थे कि गांव-शहर स्वच्छ रहेगा तभी लोग स्वस्थ्य रहेगें और लोग स्वस्थ्य रहेगें तो देश का विकास होगा.
इस अवसर पर गांधी पार्क के अध्यक्ष महेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि बिना खड़क और ढाल के ही बापू देश को आजादी दिलाई. जबकि बापू मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रमणि मिश्र ने कहा कि उनके विचारों का अनुसरण कर उस पर चलना ही गांधी जयंती मनाने का सही मतलब होगा. मौके पर गांधी पार्क के सदस्य आमिर खान, मनोज पासवान, बापू मध्य विद्यालय के शिक्षक सिकन्दर सिंह, राजेंद्र सिंह, रौशन कुमार, मुकेश कुमार, रिपुंजय निराला,आयुष सिंह, मोहन चौधरी, सर्वजीत पांडे, आशीष कुमार आदि उपस्थित थे.