Breaking News

बाढ़ राहत शिविर का खगड़िया विधायक ने किया निरीक्षण




लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड के रहीमपुर उत्तरी पंचायत के सोनवर्षा, रहीमपुर सहनी टोला, कुम्हरचक्की और रहीमपुर मध्य पंचायत के विश्वकर्मा ढ़ाला, दुर्गापुर ढ़ाला, सैनिक लाईन होटल, नन्हकू मंडल टोला, मोरकाही में चल रहे बाढ़ राहत शिविरों निरीक्षण विधायक पूनम देवी यादव तथा सदर एसडीओ धर्मेन्द्र कुमार के द्वारा सोमवार को किया गया. निरीक्षण के क्रम में विधायक के द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया. साथ ही विधायक ने दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बातें कहीं.




मौके पर विधायक ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के बीच भोजन हेतु शिविर चल रहा है. लेकिन भोजन बनने के इंतजार में बाढ़ प्रभावित परिवारों के बच्चों को भूखे रह कर इंतजार करना पड़ता जाता है. ऐसे में पीड़ित परिवारों के लिए मुख्यमंत्री से चुड़ा, चीनी, सत्तू, नमक, मोमबत्ती, माचीस व पॉलिथीन सीट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. वहीं उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन आश्वासन दिया हो कि बाढ़ पीड़ितों के लिए किसी चीज की कमी नहीं होने दी जायेगी.

साथ ही विधायक ने बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच तत्काल दो हजार पॉलिथीन सीट उपलब्ध कराने की बातें कही.


Check Also

दिल्ली के विधायक का अपने पैतृक गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत

दिल्ली के विधायक का अपने पैतृक गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत

error: Content is protected !!