ईद की धूम,हजारों लोगों ने ईदगाह व मस्जिदों में साथ अता की नमाज
खगड़िया : जिले में ईद का पवित्र त्योहार शांतिपूर्वक,प्रेम और सद्भाव के वातावरण में मनाया जा रहा है.ईद के मद्देनजर लोगों के बीच उत्साह का माहौल है.वहीं त्योहार के मद्देनजर शहर के थाना रोड स्थित जामा मस्जिद सहित जिले के अन्य मस्जिदों व ईदगाहों व उसके आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई के साथ भव्य सजावट किया गया है.जिले भर में ईद के मौके पर उत्सवी माहौल देखा जा रहा है.
ईद की नमाज अता करने अहले सुबह से ही नमाजी अपने आस-पास के मस्जिदों व ईदगाहों में जुटने लगे थे.इस क्रम में शहर के जामा मस्जिद व ईदगाह सहित गोगरी के जामा मस्जिद व छोटी मस्जिद, मुश्किपुर के ईदगाह,राटन के के जामा मस्जिद, रामपुर के ईदगाह,बोरने के छोटी ईदगाह व मस्जिद, नयाटोला के मस्जिद,पिपरालतिफ के ईदगाह सहित जिले के कई अन्य मस्जिदों व ईदगाहों में हजारों नमाजी के द्वारा ईद की नमाज अता की गई और नमाज के उपरांत एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकवाद दिया.वहीं सदर विधायक पूनम देवी यादव ने भी शहर के ईदगाह सहित इस्लामपुर,माड़र,बछौता,सैदपुर आदि गांव पहुंचकर लोगों को ईद की बधाई दिया.
दूसरा तरफ ईद को लेकर जिले की पुलिस भी काफी अलर्ट देखे गये.त्योहार को शांतिपूर्वक मनाये जाने को लेकर प्रशासनिक स्तर से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए है.इस क्रम में कुल 122 दंडाधिकारी एवं 122 पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति हुई है.साथ ही उड़नदस्ता टीम भी लगातार विभिन्न इलाकों में गश्ती कर स्थित पर नजर बनाये हुए है.ईदगाह व मस्जिदों के आस-पास भी सुरक्षा की चाक-चौंबद व्यवस्था देखी गई.बहरहाल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले भर में ईद के त्योहार की धूम है.
देखें कुछ तस्वीरें…
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform








