Breaking News

आरओबी पर हथियार दिखा ननबैंकिंग कंपनी के कर्मियों से चार लाख की लूट




लाइव खगड़िया : जिले के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र से चार लाख बीस हजार के लूट की एक बड़ी वारदात की खबर है. घटना बुधवार के शाम की है. मिली जानकारी के अनुसार बेदिका क्रेडिट कैपिटल लिमिटेड नामक एक ननबैंकिंग कंपनी के कर्मियों से अपराधियों ने हथियार के बल पर रूपयों से भरा थैला लूटकर चंपत हो गये हैं.




बताया जाता है कि ननबैंकिंग कंपनी के बलुआही स्थित कार्यालय से कंपनी के कर्मी श्रीकांत और रंजीत रजक रूपया लेकर बाइक से एसबीआई शाखा में राशि जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान समाहरणालय रोड स्थित आरओबी पर बाइक सवार अपराधों ने हथियार का भय दिखाकर रूपयों से भरा थैला लूट लिया और शहर की तरफ भाग गये.

घटना की खबर मिलते ही चित्रगुप्तनगर की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. साथ ही नगर थाना व चित्रगुप्तनगर थाना की पुलिस कर्मियों से घटना के संबंध में पूछताछ के बाद राजेन्द्र चौक पर लगे सीसीटीवी के माध्यम सै अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है.



Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!