Breaking News

वैश्य समाज की सांसद से कमिटी में प्रतिनिधित्व देने की मांग




लाइव खगड़िया : सांसद चौधरी महबूब अली कैसर तीन दिवसीय क्षेत्र दौरे पर हैं. इस क्रम में वे सोमवार की रात शहर के एक होटल में आयोजित वैश्य जागृति मंच की बैठक में भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता अनिल जायसवाल तथा मंच संचालन धर्मेन्द्र शास्त्री ने किया. वहीं जिले में वैश्य समाज पर हो रहे अत्याचार व बढते आपराधिक मामलों पर चर्चाएं हुई.

मौके पर वैश्‍य जागृति मंच के संयोजक नितिन कुमार चुन्‍नु ने कहा कि वैश्य बहुल क्षेत्र होने के बावजूद वैश्य समाज को हर कोई उपेक्षा की दृष्टि से देखता है. वर्तमान राजनीतिक परिपेक्ष में इस समाज की समुचित भागीदारी नहीं होने के कारण आए दिन ये लूट, हत्या, फिरौती, अपहरण जैसे आपराधिक घटनाओं का शिकार होते रहे हैं. वहीं वैश्य जागृति मंच के नेता विवेक भगत ने कहा कि एक संकल्प के साथ वैश्य समाज के साथ जिले में हो रहे अत्याचार पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है.




इस अवसर पर वैश्य जागृति मंच के सदस्यों ने सांसद को एक मांग पत्र सौंपते हुए सांसद से अपनी कमिटी में वैश्य जागृति मंच के सदस्यों को भी स्थान देने का अनुरोध किया. ताकि वैश्य समाज भी अपनी बातों को ससमय प्रशासन और सरकार के समक्ष मजबूती के साथ रख सकें.

मौके पर जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश चौरसिया, मुखिया मक्खन साह, मुखिया मनोज साह, सरपंच अजीत कुमार आजाद , प्रेम कुमार यशवंत, अरविंद स्वर्णकार, दिनेश गुप्ता, वकील ठाकुर, दिनेश साह, उमेश ठाकुर, अशोक देव,  मनोज देव, विक्की भगत, अमृता कुमारी आदि उपस्थित थे.


Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!