
आजादी के जश्न में डूबा खगड़िया, जिलेभर में शान से लहराया तिरंगा
लाइव खगड़िया : 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिले के विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी संस्थान सहित विभिन्न स्थली पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया. जबकि जिले का मुख्य समारोह शहर के जेएनकेटी स्टेडियम में आयोजित किया गया. जहां बिहार सरकार के पंचायती राज सह प्रभारी मंत्री कपिलदेव कामत ने झंडोत्तोलन किया. वहीं मंत्री, जिलाधिकारी अनिरूद्व कुमार एवं पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से परेड का निरक्षण किया.
मौके पर बिहार सरकार के मंत्री ने अपने संबोधन में सरकार के सात निश्चय योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का जिक्र करते हुए स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड के तहत छात्रों को लोन, किसानो को पटवन के लिए विद्युत कनेक्शन देने आदि के बारे में बताया.
साथ ही उन्होंने अनुमंडल स्तर पर तकनीकी शिक्षा की व्यवस्था के तहत सदर में परमानंदपुर गांव के पास आईटीआई कॉलेज एवं गोगरी अनुमंडल के परबत्ता प्रखंड के महद्दीपुर में पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए भूमि चिन्हित करने की बात कही. वहीं उन्होंने नीतीश सरकार की जल जीवन हरियाली योजना का उल्लेख करते हुए बताया कि इसके तहत जिले में 30 लाख पौधे लगाया जाना है. जिसमें से ढाई लाख पौधे लगाये जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि जल संचय योजना के तहत रैन वाटर फॉर्मेटिंग पर भी काम किया जा रहा है. इस अवसर पर एसडीआरएफ के निरीक्षक गणेश जी ओझा सहित जिले के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया.
देखें स्वतंत्रता दिवस के अवसर की कुछ खास तस्वीरें
जिला जदयू कार्यालय में झंडोत्तोलन
शहर के हृदय स्थल राजेंद्र चौक पर विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा झंडोत्तोलन के उपरांत मिठाई का वितरण
भाजपा के जिला कार्यालय में झंडोत्तोलन
नगर थाना में झंडोत्तोलन
श्याम लाल चंद्रशेखर पारा मेडिकल कॉलेज में डा विवेकानंद के द्वारा झंडोत्तोलन
राजमाता माधुरी देवी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में झंडोत्तोलन
चित्रगुप्तनगर थाना में झंडोत्तोलन
शहर के बलुआही स्थित गांधी पार्क में झंडोत्तोलन
नगर परिषद कार्यालय में नगर सभापति सीता कुमारी के द्वारा झंडोत्तोलन
देखें लें कुछ और भी झलकें