नगर परिषद क्षेत्र में दिखेगी हरियाली, वन महोत्सव 2019 की हुई शुरूआत
लाइव खगड़िया : नगर परिषद के द्वारा शनिवार को वन महोत्सव-2019 की शुरूआत स्थानीय नगर भवन में वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ किया गया. इस अवसर पर नगर सभापति सीता कुमार के द्वारा पौधा लगाया गया. साथ ही नगर उपसभापति, सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों एवं सभी वार्ड पार्षदों के द्वारा भी एक-एक पौधा लगाया गया.
उल्लेखनीय है कि वन महोत्सव कार्यक्रम के लिए कार्यालय आदेश जारी कर सभी कर्मियों को प्रातः 8 बजे नगर भवन में उपस्थित रहने का आदेश दिया गया था. मौके पर नगर सभापति सीता कुमारी ने उपस्थित पार्षदों, कार्यालय व सफाई कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़-पौधा लगाना जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि सिर्फ पौधा लगाकर ही जिम्मेदारी पूरी नहीं होती. बल्कि लगाये गए पौधे को सुखने से बचाना भी एक जिम्मेदारी है और इसके लिए भी आगे आना चाहिए.
वहीं नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता ने अल्पअवधि के सूचना के बावजूद नगर सभापति, नगर उपसभापति एवं वार्ड पार्षदों के कार्यक्रम में उपस्थित पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नगर भवन में वृक्ष लगाने के कार्यक्रम के साथ ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग के तहत वर्षा जल के संरक्षण के लिए भी कार्य चल रहा है और यह कार्यक्रम अनवरत चलता रहेगा. जिसके तहत पहली प्राथमिकता अपने स्वामित्व वाले भवन के आसपास पेड़-पौधा लगाना पहली प्राथमिकता है. जबकि नगर पार्षद सह शहर पर्यावरण समिति के सदस्य रणवीर कुमार ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के खाली पड़े सरकारी भूमि सहित सरकारी विद्यालय व अस्पताल परिसर, वार्ड नं-24 के अघोरी स्थान से सटे रिंग बांध, गाँधी पार्क से लेकर बापू मध्य विद्यालय बलुआही के कब्रिस्तान होते हुए जेएनकेटी इंटर विद्यालय के सामने तक, बायपास सड़क के बगल में एवं वार्ड नंबर 1 अवस्थित पम्प हाउस के सामने से लेकर हनुमान ट्रेडिंग तक के बायपास सड़क के किनारे भी पेड़ लगाने की कार्ययोजना तैयार है. इन स्थानों पर भी जल्द ही पौधरोपण किया जायेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि आज का कार्यक्रम महज एक शुरूआत है. जिसे आगे भी जारी रखा जायेगा.
मौके पर नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य सदस्य चंद्रशेखर कुमार, वार्ड पार्षद शिवराज यादव, जितेन्द्र गुप्ता, विजय कुमार यादव, हेमा भारती, पूर्व वार्ड पार्षद मो. जावेद अली, पप्पु यादव, समाजसेवी राजेश कुमार, बबलू कुमार, कुंजबिहारी पासवान समेत कार्यालय कर्मी राजीव झा, अमरनाथ झा, गगन सिन्हा, विकास कुमार, विक्की कुमार, आशिष कुमार, संजीव कुमार, राजीव रंजन, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.