Breaking News

शहीद जावेद की स्मृति में टी 20-20 क्रिकेट मैच का आयोजन 11 को




लाइव खगड़िया : शहीद लांस नायक मोहम्मद जावेद की स्मृति में आगामी 11 अगस्त को कोसी महाविद्यालय के मैदान में टी 20-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है. इस आशय की जानकारी देते हुए बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के जिलाध्यक्ष अभिषेक राज ने बताया कि मैच बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन (बीएसएसआरयू) खगड़िया बनाम इंडियन मेडिकल व इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईएमए/आईडीए) के बीच सुबह के 7 बजे से खेला जायेगा. इसके पूर्व मैच का उद्घाटन शहीद के माता मीना खातून एवं पिता मोहम्मद बकरुद्दीन के द्वारा किया जाएगा.




उल्लेखनीय है कि बीते दिनों पाकिस्तानी हमले में दुश्मनों से लोहा लेते हुए जिले के माड़र निवासी लांस नायक मोहम्मद जावेद शहीद हो गये थे. जिनके सम्मान में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है.

आईएमए/आईडीए की टीम

डॉ प्रेम कुमार

डॉ जे के नाहर

डॉ देवव्रत कुमार (कप्तान)

डॉ नागमणि नंदन

डॉ शैलेन्द्र कुमार

डॉ कुमार दीपक

डॉ सुनील कुमार

डॉ संतोष कुमार

डॉ मनीष कुमार

डॉ राजेश कुमार

डॉ तरुण कुमार

डॉ सुधांशु शेखर सुमन

बीएसएसआरयू की टीम

चंचल झा (कप्तान)

रोहित रंजन

मुकेश कुमार

प्रभास कुमार

अमित कुमार

कृष्णा शर्मा

नीरज कुमार

सदानंद सत्यार्थी

विनय कुमार

अभिषेक सिंह

अमरजीत कुमार

आनंद कुमार


Check Also

पैसे नहीं थे, लेकिन विश्वास था ! मजबूत इरादों की नींव पर मेडिकल कॉलेज

पैसे नहीं थे, लेकिन विश्वास था ! मजबूत इरादों की नींव पर मेडिकल कॉलेज

error: Content is protected !!