Breaking News

भाजपा का सदस्यता अभियान, दर्जनों लोगों ने ग्रहण किया पार्टी की सदस्यता





लाइव खगड़िया : भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष मृत्युंजय झा के नेतृत्व में संगठन के महापर्व के तहत रविवार को शहर के राजेन्द्र चौक पर सदस्यता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर दर्जनों युवाओं सहित महिला व पुरूषों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया.




वहीं भाजपा नेताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व से प्रभावित होकर लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं. वहीं नगर अध्‍यक्ष मृत्‍युंजय झा ने पार्टी के उपस्थित सभी पदाधिकारियों के प्रति धन्‍यवाद व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बताया. साथ ही उन्होंने भाजपा के नये सदस्यों का अभिनंदन करते हुए कहा कि इससे संगठन को और मजबूती मिलेगी.




कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के जिलाध्‍यक्ष अर्जुन कुमार शर्मा, पूर्व जिलाध्‍यक्ष रविशचन्‍द्र सिन्‍हा “बंटा”, जिला महामंत्री सह जिला सदस्यता प्रमुख बाबू लाल शौर्य , जिला मीडिया प्रभारी सह आइटी सेल के जिला संयोजक मनीष कुमार राय ” गुड्डू”, राहुल कुमार, यश कुमार एवं विष्णु खेतान आदि उपस्थित थे.


Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!