Breaking News

विभिन्न समस्याओं को लेकर युवा शक्ति व जाप करेगी चरणबद्ध आंदोलन




लाइव खगड़िया : जन अधिकार पार्टी (लो.) के जिला कार्यालय में रविवार को जाप और युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता युवा शक्ति के वरीय नेता राजेंद्र राम ने किया. इस अवसर पर पूर्व नगर सभापति सह जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव भी उपस्थित थे. मौके पर मुख्य रूप से जिले के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई. इस क्रम में युवा शक्ति के नेता राजेंद्र राम ने कहा कि जिले में भ्रष्टाचार चरम है और बिचौलिये का बोलबाला है. किसी भी कार्यालय में रिश्वत के बगैर कार्य नहीं होता है और आमलोगों के साथ गरीब, दलित व पिछड़ो का कोई सुनने वाला नहीं है. स्थानीय जनप्रतिनिधि भी जाति व पार्टी के नाम पर वोट लेकर सत्ता सुख में डूबे हुए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब लोग किसी तरह कर्ज लेकर शौचालय निर्माण करा लिया. लेकिन आज तक उनको योजना की राशि नहीं मिल पाई है और लाभुक प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि इन सभी समस्याओं को लेकर जन अधिकार पार्टी और युवा शक्ति के कार्यकर्ता गांव- गांव जाकर पीड़ितों के साथ आंदोलन करेगी.




बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व नगर सभापित सह जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि प्रदेश के किसान की हालत खराब होती जा रही है. किसान कभी सुखाड़ तो कभी बाढ़ की मार झेल रहे हैं. जिसे देखने वाला कोई नहीं है. दूसरी तरफ सरकार सिर्फ घोषणा पर घोषणा कर रही है. जिसका लाभ गरीब किसानों को नहीं मिल रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध चरम पर है और सरकार शराबबंदी के नाम पर  अपना पीठ खुद थपथपा रही है. जबकि प्रदेश में शराबबंदी पूरी तरह फ्लॉप साबित हो रहा है.

बैठक का संचालन जाप किसान प्रकोष्ठ  के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया ने किया। वहीं उन्होंने कहा कि कि जाप एवं युवा शक्ति के कार्यकर्ता आज से गांव-गांव जाकर वहां की समस्याओं से अवगत होगें. जिसे 31 जुलाई की बैठक में  रखा जायेगा और इसके बाद उन समस्याओं के निदान को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.




मौके पर जाप एससीएसटी सेल के जिलाध्यक्ष सहित युवा शक्ति के प्रखंड अध्यक्ष रवि चौरसिया, पंचायत समिति सदस्य चंदन पासवान, नगर पार्षद रणवीर कुमार, जाप नेता कृष्णदेव गुप्ता, बिनोद दास, मनोज पासवान, मो. अफरोज आलम, संजय कुमार यादव, वंशीधर पासवान, जितेंद्र कुमार, पवन दास, सविन कुमार, विक्रांत कुमार, रामदेव यादव, जनार्दन यादव, कार्यालय सचिव सर्वजीत पांडे, प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक आनंद रंजन, जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष विक्रांत आर्या आदि उपस्थित थे.


Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!