लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत देवरी पंचायत के वार्ड नंबर 2 में दीवार गिरने से पांच वर्षीय एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे का शिकार बनी खुशबू कुमारी बुलबुल यादव की पुत्री बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बच्ची अपने घर के दीवार के नजदीक खेल रही थी. जबकि बारिश के मौसम में दीवार भींगने से कमजोर हो चला था. इसी बीच अचानक दीवार भड़भड़ा कर गिर पड़ी और बच्ची को बचकर निकलने का मौका तक नहीं मिला. हादसे में बच्ची दीवार के नीचे दब गई और घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही मड़ैया के थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार रतन एवं देवरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गौरव कुमार मौके पर पहुंचे. साथ ही राजस्व कर्मचारी मोहन कुमार ने परबत्ता सीओ को मामले की सूचना दिया. जबकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform