लाइव खगड़िया : पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के निर्देश पर गुरुवार की देर शाम अपर आरक्षी अधीक्षक (अभियान) राजकुमार राज के नेतृत्व में जिले के अलौली थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के क्रम में अलौली थाना व बहादुरपुर पिकेट की पुलिस एवं क्यूआरटी की टीम ने छोटी सिमराहा, बड़ी सिमराहा, भिखारी घाट आदि क्षेत्रों में सघन रूप से छापेमारी को अंजाम दिया.
छापेमारी के दौरान भिखारी घाट के कुख्यात अपराधी विनोदी यादव को पुलिस टीम ने पीरराही बहियार से गिरफ्तार किया. इस संदर्भ में एएसपी (अभियान) ने बताया है कि विनोदी यादव पर आर्म्स एक्ट सहित कई अन्य मामले जिले के अलौली एवं समस्तीपुर जिले के बिथान थाना में दर्ज है. जिनकी दोनों जिले की पुलिस को तलाश थी. साथ ही बताया गया कि अलौली में बढ़ते अपराध को नियंत्रित करने के मद्देनजर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform