Breaking News

गुम हो गया लाल सितारा,नहीं रहे कॉमरेड सुरेश राय,शोक की लहर




लाइव खगड़िया : सीपीआई नेता सुरेश राय का निधन गुरुवार की देर रात जिले के अलौली प्रखंड अंतर्गत हथवन गांव स्थिति उनके आवास पर हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. बताया जाता है कि सुरेश राय वर्ष 1967 से ही सीपीआई के सक्रिय सदस्य रहे थे. दिवंगत सुरेश राय की पहचान अलौली प्रखंड के सहित जिले के विभिन्न प्रखंड के भूमि सुधार आंदोलनों में एक सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर रही है. कहा जा रहा है कि वे हमेशा शोषित व उत्पीड़ित की आवाज को बुलंद किया करते थे. उनके निधन पर सीपीआई के जिला कार्यालय का झंडा शोक में झुका दिया गया है. जबकि उनकी मृत्यु की खबर मिलते ही सीपीआई के कार्यकर्ता सहित समाजसेवी व आमलोगों का हुजूम उनके अंतिम दर्शन को उमड़ पड़ी.




दूसरी पर सुरेश राय के निधन पर सीपीआई के राज्यमंत्री सह पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह और जिला मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि सुरेश राय की मृत्यु सीपीआई के लिए अपूरणीय क्षति है. जिसकी भरपाई करना असंभव है. वे पार्टी के कर्मठ एवं वफादार कार्यकर्ता थे. साथ ही नेताद्वय ने कहा है कि पार्टी एवं जन संगठनों को मजबूत कर उनके द्वारा चलाए गए जन आंदोलनों के विरासत को आगे बढ़ाकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर पाएंगे. वहीं सीपीआई नेताओं ने दिवंगत सुरेश राय के पार्थिव शरीर पर फूल माला एवं पार्टी का झंडा अर्पित कर श्रद्धांजलि व्यक्त किया. जबकि उनके अंतिम यात्रा में दर्जनों लोगों ने भाग लिया और इस दौरान ‘कॉमरेड सुरेश राय अमर रहे’ का नारा गूंजता रहा. दिवंगत नेता को उनके छोटे पुत्र राजेश सदा ने मुखाग्नि दिया. मौके पर उनकी पत्नी मनोरमा देवी, सीपीआई अलौली अंचल मंत्री मनोज सदा, कार्यकारिणी सदस्य पृथ्वी चंद्र तांती, जिला परिषद सदस्य चंद्र किशोर यादव, परमेश्वर मुखिया, रोहित सदा, गंगासागर सिंह आदि मौजूद थे.


Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!