Breaking News

डीएलएड की परीक्षा में कोमल बनी कॉलेज टॉपर,किशोर रहे सेकेंड टॉपर




लाइव खगड़िया : जिले के आवास बोर्ड स्थित राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के डीएलएड प्रथम बैच (सत्र 2017-19) में 100 प्रशिक्षुओं में से 97 प्रशिक्षु प्रथम श्रेणी से उतीर्ण रहे. जबकि एक प्रशिक्षु का परीक्षा परिणाम अपूर्ण रहा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इस परीक्षा में राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के प्रशिक्षु कोमल कुमारी 87.87 प्रतिशत अंकों के साथ कॉलेज टॉपर रहीं. जबकि किशोर कुमार झा 87.75 प्रतिशत, प्रियवंदना कुमारी 87.28, रूही कुमारी 85.75 एवं श्वेता मिश्रा 85.45 प्रतिशत अंकों के साथ सफल रही.




परीक्षा में कॉलेज के प्रशिक्षुओं के बेहतर प्रदर्शन पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ इंद्रजीत, डीएलएड के विभागाध्यक्ष प्रो रामसिंह यादव, प्रो शिवलाल यादव, सहायक प्रो बिन्द बहादुर कुशवाहा, प्रीति कुमारी, प्रदीप कुमार, इन्द्रजीत कुमार, ज्योति कुमारी, भारती कुमारी, सत्येन्द्र राम आदि ने प्रशिक्षुओं को बधाई दी है.जबकि कॉलेज के चेयरमैन डॉ रीना कुमारी रूबी, डॉ स्वामी विवेकानन्द, ई. धर्मेन्द्र सहित कॉलेज के व्यवस्थापक मंडल के सदस्यों एवं मिलन कुमार, रामान्द यादव आदि ने छात्रों को उनकी सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी को बधाई दिया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. साथ ही साथ सभी सफल प्रशिक्षुओं से एक शिक्षक के रूप में राष्ट्र निर्माण में अपना-अपना शत-प्रतिशत भागीदारी निभाने की बातें कही गई.


Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!