लाइव खगड़िया : पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बीती रात चलाये गये समकालीन अभियान में कुल 37 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें से 20 को जेल भेज दिया गया है. इस क्रम में मानसी पुलिस ने 200 टीन महुआ की अर्द्धनिर्मित शराब भी बरामद किया. जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.
समकालीन अभियान में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से 4, अलौली, गंगौर, चौथम, परबत्ता व चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र से 2-2, मानसी, पसराहा थाना क्षेत्र व भरतखंड व पौड़ा ओपी क्षेत्र से 1-1, मोरकाही, बेलदौर व गोगरी से 3-3 एवं महेशखुंट से सबसे अधिक 10 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई. समकालीन अभियान के दौरान अभियुक्तों की गिरफ्तारी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले महेशखुंट के थानाध्यक्ष किरण कुमार एवं मुफ्फसिल के थानाध्यक्ष पवन कुमार को एक-एक सुसेवांक से पुरस्कृत किया गया.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
