Breaking News

सम्राट चौधरी को कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी D.Lett. की उपाधि से करेगा सम्मानित




लाइव खगड़िया : जिले के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सम्राट चौधरी को यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी के द्वारा ‘डॉक्टर ऑफ लेटर्स’ (D.Lett.) की मानद उपाधि से सम्मानित किया जायेगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्हें यह सम्मान 30 जून को भारत के तमिलनाडु के पेराम्बलुर में आयोजित सेकेंड इंटरनेशनल कांफ्रेस ऑन रीसेंट ट्रेंडस इन आर्टस-साइंस इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में दिया जायेगा.




मिली जानकारी के अनुसार एक अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सिटी ने सम्राट चौधरी का इस उपाधि के लिए चयन सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के आधार पर किया है. बताया जाता है कि बिहार सरकार के मंत्री पद के अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने मेट्रो रेल के डीपीआर को अंतिम रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. साथ ही पटना के पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर के बस टर्मिनल, प्रदेश में कचरा प्रबंधन, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व फूड प्रोसेसिंग सहित अनुमंडलस्तरीय को-ऑपरेटिव यूनिट आदि जैसी योजनाओं में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा था.


Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!