लाइव खगड़िया : मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में चमकी बुखार से हो रही मौत पर राज्यव्यापी प्रदर्शन के तरह गुरुवार को भाकपा माले आइसा ने शहर के राजेंद्र चौक पर आक्रोश प्रदर्शित कियाः वहीं चमकी बुखार से पीड़ित मृतक बच्चों के प्रति संवेदना व्यक्त किया गया. मौके पर बिहार व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. वहीं नीतीश सरकार की कार्यशैली में खामियों का आरोप लगाकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सहित केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग उठाया गया.
मौके पर माले के जिला सचिव अरुण दास ने कहा कि मुजफ्फरपुर में 2 सौ से अधिक बच्चों की मौत हो गई है. बावजूद इसके सरकार की निष्क्रियता हास्यपद हैं और बच्चों के मौत पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क्रिकेट का स्कोर पूछा जा रहा है. वहीं उन्होंने ऐसे लापरवाह मंत्री को तुरंत इस्तीफा देने की मांग किया. वहीं किसान महासभा के जिलाध्यक्ष अभय वर्मा ने कहा कि 2 सौ बच्चों की बीमारी से मौत स्वाथ्य सुविधा के आभाव में सरकार के द्वारा की गई हत्या है. जिसकी जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री को अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए.
जबकि उपेंद्र ने कहा कि सिर्फ मुज्जफरपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश के अस्पतालों में सुविधा उपलब्ध नहीं है. जो कि सरकार की एक बड़ी खामी है और यदि ऐसी ही व्यवस्था बनी रही तो आने वाले दिनों में भी सरकारी अस्पतालों में मुक्कमल इलाज के बगैर मरीजों की मौत की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है. मौके पर आइसा के जिला संयोजक दीपक कुमार दीपक , छात्र नेता अभय कुमार, विकास कुमार, प्रशांत कुमार, अमन कुमार, सुजीत यादव आदि मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
