Breaking News

सेंगर क्रिकेट एकेडमी के प्रैक्टिस मैच में निखिल इलेवन 5 विकेट से विजयी




लाइव खगड़िया : सेंगर क्रिकेट एकेडमी के द्वारा संचालित क्रिकेट के प्रैक्टिस मैच रविवार को अजय इलेवन और निखिल इलेवन टीमों के बीच बाजार समिति मैदान में खेला गया. 10 ओवर के मैच में अजय इलेवन ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान 80 रन बनाकर विरोधी टीम को जीत के लिए 81 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में खेलते हुए निखिल इलेवन ने 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाकर 5 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.




अजय इलेवन की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सुमित ने 27 गेंदों पर 61 रन और अर्कप ने 13 गेंदों पर 10 रनों का योगदान दिया. जबकि निखिल इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए शिवा ने 2 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट और देवकुमार  ने 2 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिया. जबकि निखिल इलेवन की ओर से बल्लेबाजी करते हुए राणा  ने 13 गेंदों में 17 रन, देवकुमार ने 11 गेंद पर नाबाद 13 रन  और निखिल ने 11 गेंद पर नाबाद 11 रनों का योगदान दिया. अजय इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रियेदर्शन ने 2 ओवर में 8 रन देकर 1 विकेट, सावन ने 2 ओवर में 10 रन देकर 1 विकेट, अजय ने 2 ओवर में 8 रन देकर 1 विकेट, अणु ने 2 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट एवं सोनू ने 1 ओवर मे 12 रन देकर 1 विकेट लिया. मैच में अम्पायर की भूमिका प्रणव सेंगर व आदित्य सिंह,  स्कोरर के रूप में वैभव विशाल ने निभाई. मैन आफ द मैच का खिताब सुमित के नाम रहा.


Check Also

B.Ed : कॉलेज का रिजल्ट शत प्रतिशत, 81 प्रतिशत स्टूडेंट्स को डिस्टिक्शन मार्क्स

B.Ed : कॉलेज का रिजल्ट शत प्रतिशत, 81 प्रतिशत स्टूडेंट्स को डिस्टिक्शन मार्क्स

error: Content is protected !!