पेट्रोल-डीजल के बढे दाम के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने निकाला साइकिल मार्च
लाइव खगड़िया : पेट्रोल व डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा साइकिल यात्रा निकाला गया. जिसका नेतृत्व राजद के जिलाध्यक्ष कुमार रंजन उर्फ पप्पू ने किया. साइकिल यात्रा के शहर के समाहरणालय से प्रारंभ हुई और वो राजेन्द्र चौक पर पहुंचकर समाप्त हुआ. इस बीच राजद कार्यकर्ता ‘लालू- राबड़ी जिन्दाबाद’ , ‘जगदानंद सिंह जिन्दाबाद’ , ‘तेज- तेजस्वी जिंदावाद’, ‘राष्ट्रीय जनता दल जिंदाबाद’ सहित ‘पेट्रोल -डीजल के दामों को वापस लो’ आदि जैसे नारे लगाते रहे.
मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष कुमार रंजन उर्फ पप्पू ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार पेट्रोल से ज्यादा डीजल के दाम हुआ है. जिसका दंश किसानों को झेलना पड़ रहा है. जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में नरमी बनी हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि एक तरफ देश कोरोना और बेरोजगारी को झेल रहा हैं तथा दूसरी तरफ पेट्रोल- डीजल के दामों में बढ़ोतरी से आमलोगों का कमर तोड़ दिया है. वहीं उन्होंने कहा कि डबतक केंद्र सरकार पेट्रोल व डीजल के दामों में कमी नहीं करती है, तबतक राष्ट्रीय जनता दल जिला, प्रखंड, पंचायत स्तर तक चरणबद्ध आंदोलन करती रहेगी.
वहीं राजद के जिला प्रवक्ता डॉ० इन्द्र भूषण कुशवाहा, सदर प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद कुमार यादव, पंचायती राज के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार राजा, छात्र नेता सनी कुमार चंद्रवंशी आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर राजद सचिव संजय कर्ण, जिला सचिव पंकज यादव, मनीष कुमार, रणवीर कुमार, रमन कुमार, विकास कुमार, नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, किसान प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव रंजीत कुमार रोशन आदि मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
