आग लगने से आधा दर्जन परिवारों का जला आशियाना, लाखों का नुकसान
लाइव खगड़िया : जिले में अगलगी की घटनाओं पर विराम लगने का नाम नहीं ले रहा है. हलांकि प्रशासनिक स्तर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है लेकिन बावजूद इसके घटनाएं रूक नहीं रही और आये दिन जिले के किसी ना किसी क्षेत्र से इस तरह की घटना घटित होने का मामला सामने आ रहा है.
ताजा मामला जिले के सदर प्रखंड से सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात रहिमपुर उत्तरी पंचायत अंतर्गत सोनवर्षा के वार्ड नंबर 15 में आग लगने से लगभग आधा दर्जन घर जलकर खाक हो गया है. साथ ही घर में रखे सामान भी अग्निदेव की भेंट चढ गया है. बताया जाता है कि घटना में लाखों का नुकसान हुआ है. साथ ही एक आपाची बाइक भी जलने की बात कहीं जा रही है.
हलांकि देर रात सोये स्थिति में आग की चिंगारी कहां से फैली इसपर कुछ स्पष्ट तौर पर नहीं बताया जा सका है. लेकिन आशंका व्यक्त की जा रही है कि आग की चिंगारी शायद बिजली के शॉर्ट सर्किट या किसी चुल्हे में पड़ी आग से फैली हो. पीड़ित परिवारों में जटाशंकर कुंवर, रामानंद चौधरी, हरिनंदन चौधरी, सूरज कुमार, राजा कुमार, बमबम कुमार आदि का नाम बताया जा रहा है. घटना पर मुखिया प्रतिनिधि पिक्कू चौधरी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की मांग की गई है.