Breaking News

यात्रियों की जान का दुश्मन बन सड़क पर दौड़ रहा ओवरलोड वाहन




लाइव खगड़िया : तस्वीरों को जरा गौर से देख लिजिए. तस्वीर है जिले के महेशखुंट-परबत्ता मार्ग की. तस्वीर है जिले की सड़कों पर फर्राटे भरते ओवरलोड यात्री वाहनों की. तस्वीर है मौत को दावत देती सवारी गाड़ी की…

एक नजर इस वीडियो क्लिप पर भी…

वाहन चालकों के जेहन में न यतायात व परिवहन विभाग का भय और न ही पुलिस का खौफ. इन्हें न तो ट्रैफिक नियम से कुछ लेना-देना और ना ही यात्रियों की सुरक्षा की चिंता है. महज कुछ अधिक कमाई के लिए यहां दर्जनों यात्रियों के जिन्दगियां रोज दांव पर लगाई जाती है. गंतव्य तक सही सलामत पहुंच गये तो ईश्वर का शुक्रिया अदा कर लिजिए वर्ना ओवरलोडिंग व तेज गति की वजह से दुर्घटना तो जैसे एक आम बात बन ही गई है…




अधिकांश हादसों के बाद वाहन पर क्षमता से अधिक यात्रियों की संख्या और वाहन की अनियंत्रित तेज रफ्तार को मुख्य वजह बताया जाता है. हलांकि ऐसे हालात के लिए सिर्फ वाहन चालक ही जिम्मेदार नहीं. कहीं ना कहीं थोड़ी जल्दी पहुंचने की चाहत में लोग भी अपनी जान हथेली पर लेने से नहीं चुक रहे हैं. यदि वाहन में जगह मिली तो ठीक नहीं तो छत पर बैठने से लेकर लटकने से भी गुरेज नहीं हैं. इस क्रम में आये दिन जिले के विभिन्न मार्गों पर ऑटो सहित अन्त यात्री वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें भी आती रहीं हैं. हादसों में दर्जनों जिन्दगियां बर्बाद और दर्जनों परिवार तबाह हो चुके हैं. बावजूद इसके न तो वाहनकर्मी सीख ले रहे हैं और न ही लोग अपनी हरकतों से बाज आते प्रतीत हो रहे हैं. साथ ही साथ संबंधित पदाधिकारियों की कार्यशैली पर भी एक बड़ा सवाल खड़ा होता है.


Check Also

टॉप-10 कुख्यात अपराधी फंटूश यादव गिरफ्तार, एसटीएफ और डीआईयू के साथ चला संयुक्त ऑपरेशन

टॉप-10 कुख्यात अपराधी फंटूश यादव गिरफ्तार, एसटीएफ और डीआईयू के साथ चला संयुक्त ऑपरेशन

error: Content is protected !!