Breaking News

मुहद्दीपुर में डिजिटल सेवाओं के प्रति ग्रामीणों को किया गया जागरूक




लाइव खगड़िया : इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की पहल के तहत रविवार को जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत मुहद्दीपुर पंचायत के मुहद्दीपुर गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन कर जागरूकता अभियान चलाया गया.जिसमें डिजिटल लेन-देन, डिजिटल लिटरेसी, भीम यूपीआई,  एटीएम, बैंक एकाउंट, एजुकेशन प्रोग्राम, स्किल्स इंडिया और डिजिटल सेवाओ से जुड़ी जानकारी लोगों के बीच साझा किया गया.

उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम के पहले चरण में भारत  में कुल 1000 डीजी गांव बनाने का कार्य चल रहा है एवं MeitY  ने कई सुविधाएं जल्द से जल्द ग्रामीणों को देने का लक्ष्य रखा है.इस क्रम में महदीपुर में 600 घरों का सर्वे किया गया और उन परिवार के लोगों को सीएससी और इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में तरफ़ से एजुकेशन कोर्स, कम्प्यूटर कोर्स आदि जैसे नाइलिट फेसलेटी सेंटर के द्वारा कोर्स फ्री में कराया जाना है.साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजीटल कोर्स,बेसिक कंप्यूटर, ट्रिर्पल सी, टेली जैसे कोर्सेज भी कराया जाना है. इसके अतिरिक्त सस्ते इलाज की सुविधा, पशु चिकित्सा, ऑनलाइन टेलीमेडिसिन की सुविधा भी प्रदान किया जायेगा. इसके लिए गांव में 8 street लेम्प (सोलर प्लेट) भी लगाया गया है एवं नाइलिट द्वारा चयनित 200 बच्चों को  CCC , BCC, Tally की पढ़ाई की सुविधा प्रदान किया जायेगा. साथ ही यहां LED बल्ब बनाने व सेनेट्री नेपकिन का भी काम चल रहा है.जिससे सेंटर के माध्यम से लोगों को रोज़गार भी मिले सकेगा.




कार्यक्रम को सीएससी ज़िला समन्वयक एवं सह पीएमजी जिला प्रबन्धक रविन्द्र कुमार,सीएससी के जिला प्रबन्धक निधि कुमारी,जिला प्रबंधक सुप्रियनक प्रियदर्शी, जिला समन्वयक रविन्द्र कुमार आदि ने संबोधित किया.मौके पर  सीएससी के जिला सोसाइटी प्रेसिडेंट सुशान्त कुमार, सोसाइटी मेंबर्स राजेश कुमार फंटूस , सीएससी संचालक एवं सीएससी सोसाइटी ट्रेजेडी रविरंजन कुमार (ऋतेश), कुंदन कुमार, मुखिया सुभद्रा देवी , सरपंच पुनीत भारती, पीएलभी अखिलेश कुमार, लकी राजा, अरुण दास, रंजीत कुमार, मीणा कुमारी, रिशव रंजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.जबकि भारत के 1000 डिजिटल गांवों में मुहद्दीपुर का भी चयन होने पर लोगों में काफी उत्साह देखा गया.वहीं बताया गया कि जल्द ही शेष प्रक्रिया को पूरा कर सूचना मंत्रालय तथा सीएससी के द्वारा इसका ज़िलास्तरीय उद्घाटन किया जाएगा.


 

Check Also

टॉप-10 कुख्यात अपराधी फंटूश यादव गिरफ्तार, एसटीएफ और डीआईयू के साथ चला संयुक्त ऑपरेशन

टॉप-10 कुख्यात अपराधी फंटूश यादव गिरफ्तार, एसटीएफ और डीआईयू के साथ चला संयुक्त ऑपरेशन

error: Content is protected !!