आंगनबाड़ी केन्द्र पर मनाया गया अन्नप्राशन दिवस
लाइव खगड़िया : जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत बासुदेवपुर पंचायत के पितौन्झिया गांव के वार्ड नंबर 1 के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 149 में बुधवार को अन्नप्राशन दिवस मनाया गया.इस अवसर पर सेविका आशा कुमारी, सहायिका मीरा देवी और आशा वीणा देवी की उपस्थिति में पोषक क्षेत्र के महिलाओं को बच्चों से जुड़ी पोषक तत्व एवं आहार के बारे में प्रशिक्षण दिया गया.
वहीं प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि बच्चों को 7 माह के बाद भोजन के रूप में चावल, दाल, खिचड़ी , दलिया, खीर, हलवा सहित मुलायम भोजन खिलाना चाहिए.मौके पर पोषक क्षेत्र के दर्जनों महिलाएं एवं बच्चे-बच्चियां उपस्थित थे.