लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : तस्वीरों में आग की लपटों को देखकर उस खौफनाक मंजर का सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है.
घटना जिले के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथी गांव की है.जहां बुधवार की शाम को लगी भीषण आग में करीब एक दर्जन घर जलकर राख हो गया है.हलांकि इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाने का हर संभव प्रयास किया गया.लेकिन जबतक आग पर काबू पाया गया तबतक दर्जनों का आशियाना खाक हो चुका था और जल चुकी थी दर्जनों परिवारों की हसरतें…
घटना में लगभग ढाई लाख की नगदी भी जल जाने की बातें कही जा रही है.साथ ही 5 बकरियां सहित घर में रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गई.घटना के संदर्भ में स्थानीय मुखिया पप्पू मार्केंडेय की मानें तो बिजली की शार्ट सर्किट आग लगने की वजह है.बताया जाता है कि एक घर से उठी आग की लपटें ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया.पीड़ित परिवारों में कैथी निवासी माको मुनि, अशोक मुनि, समीदुद्दीन, बजुलुद्दीन, टुनटुन मुनि, पिंटू मुनि, इंसान उद्दीन, मसो काला देवी, जहांगीर उद्दीन, मो. रिजवान, मो हकीम उद्दीन एवं मो सकील उद्दीन का नाम शामिल है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

