कबड्डी प्रतियोगिता : बालक वर्ग में बेगूसराय व बालिका वर्ग में पटना की टीम विजयी
लाइव खगड़िया : सरस्वती पूजा के अवसर पर यूथ क्लब विद्यार्थी टोला के द्वारा आयोजित अंतर जिला डे- नाईट बालक- बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के अंतिम दिन सोमवार को प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर उप विकास आयुक्त राम निरंजन सिंह, जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर संजीव सिंह, इंस्पेक्टर बासकीनाथ नाथ झा, जदयू नेता विक्रम यादव, कबड्डी संघ के जिला सचिव मनीष कुमार सिंह उपस्थित थे.वहीं बेहद ही रोमांचक रहे फाइनल मुकाबले के बालक वर्ग में बेगूसराय ने पटना को 38-26 से एवं बालिका वर्ग में पटना ने खगड़िया को 38-27 से पराजित कर कप पर कब्जा जमाया.कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भाजपा के सदर प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार राय के नेतृत्व में किया गया.
मैच के उपरांत विजेता एवं उपविजेता टीम को उप विकास आयुक्त राम निरंजन सिंह, इंस्पेक्टर बासुकीनाथ नाथ झा,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय (गुड्डू ),भाजपा प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार राय, कबड्डी संघ के जिला सचिव मनीष कुमार सिंह, शिक्षक नेता पंकज कुमार राय, छात्र नेता कुंदन कुमार राय, पूर्व मुखिया उमेश राय, जनार्दन राय, शिक्षक निलेश चौधरी आदि के द्वारा विजेता-उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया.इस क्रम में खिलाड़ियों को शील्ड एवं तौलिया भेंट कर उनका मनोबल को बढ़ाया गया.
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में पवन कुमार, राजेश कुमार ,शंभू कुमार , मोहम्मद साकिब आलम , प्रकाश कुमार ने भूमिका निभाई.मौके पर राजकुमार केवट ,संजीत ठाकुर, रामबदन कुमार ,अमन राय ,सूरज ठाकुर ,साकेत कुमार, रोहित सिंह राणा, कुमार चंदन कुमार , अंकित कुमार , श्रवण कुमार , विपिन कुमार ,सूरज कुमार आदि उपस्थित थे.