लाइव खगड़िया : ‘नमस्कार सर ! आपके नंबर को लकी ड्रा में गाड़ी इनाम मिला है और आपको लाखों की गाड़ी प्राप्त करने के लिए महज कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी होगी’….यदि आप ऐसे कॉल के चक्कर में फंस गये तो यकीन मानें आपकी खून-पसीने की कमाई लूटने का वक्त आ गया है.ऐसा ही एक कॉल बीते दिनों एक व्यक्ति के पास आया और उन्होंने लाइव खगड़िया के विशेष संवाददाता मुकेश कुमार मिश्र को इसकी जानकारी दी और हमारे रिपोर्टर ने उन्हें अपनी जाल में फांसने की भरपूर कोशिश किया.लेकिन ठग इतने शातिर होते है कि वे साफ छुपते भी नहीं और सामने आते भी नहीं हैं.
दरअसल एक नामी कंपनी का हवाला देते हुए रिपोर्टर को मात्र 24 हजार 5 सौ रूपये में लाखों की गाड़ी मिलने की बाते कही जाती है.मामले का हैरान करने वाला पहलू यह भी है कि जब रिपोर्टर के द्वारा इतनी राशि पास नहीं होने की बातें कही जाती है तो ठग पूछता है आप कितना जमा कर सकते हो और वो मात्र 5 हजार रूपये में लाखों की गाड़ी देने को तैयार हो जाता है.मतलब साफ है कि ठग की मंशा महज इतनी है कि 24 हजार ना सही 5 हजार ही आ रही है तो आने दो और फिर….आप उसे ढूंढते रह जाओगे…
सुन लें आडियो…
ऐसे रहें सावधान
मोबाइल नंबर लकी ड्रा में निकलने और लाखों की गाड़ी फंसने जैसी कॉल आने पर पुलिस को सूचना दें
कोई भी मोबाइल कंपनी या नामी कंपनियां इस तरह की कॉल नहीं करती.
इस तरह के कॉल आने पर उनको अपनी बैंक,मोबाइल या अन्य डिटेल न दें.
किसी खाते में कोई रकम ट्रांसफर न करें.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
