सीमांचल एक्स.ट्रेन हादसा : मृतकों में दो महिलाओं सहित तीन खगड़िया के
लाइव खगड़िया : पूर्व मध्य रेलवे के बछवाड़ा-हाजीपुर रेल खंड के सहदेई बुजु्र्ग स्टेशन के पास रविवार की अहले सुबह हुई रेल हादसा में अबतक 7 यात्रियों के मौत होने की खबरें आ रही हैं.जिसमें से तीन खगड़िया जिले के बताये जा रहें हैं.उल्लेखनीय है कि जोगबनी से आनंद विहार जा रही सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डिब्बे तड़के सुबह 3.58 बजे पटरी से उतर गया था.हादसे में एक डिब्बा के पूरी तरह से पलट जाने की खबर है.वैशाली जिले में हुए इस रेल हादसे में अबतक रेल प्रशासन ने सात यात्रियों के मौत की पुष्टि की है.जिसमें से बिहार के खगड़िया जिले के तीन एवं पश्चिम बंगाल के तीन बताये जा रहें हैं.जबकि एक अन्य शव की पहचान अबतक नहीं की जा सकी है.
रेल हादसे में मरने वालों में खगड़िया के तीन यात्रियों में से दो नगर थाना क्षेत्र के एवं एक बेलदौर के बताये जा रहे हैं.मृतकों में शहर के वार्ड नंबर 24 बलुआही निवासी योगेन्द्र यादव की पत्नी 60 वर्षीय इंदिरा देवी एवं स्व.नर्सिंग यादव की पत्नी 66 वर्षीय इलचा देवी का नाम शामिल है.बताया जाता है कि दोनों महिलाएं परिजनों व मुहल्ले के अन्य लोगों के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान को जा रहीं थी.जबकि हादसे में खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के पीरनगरा निवासी 60 वर्षीय सुदर्शन दास की भी मौत हो गई है.दुर्घटना में करीब तीन दर्जन यात्री घायल बताये जा रहे हैं.
हादसे में जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के जमालपुर निवासी बिरो यादव की पत्नी 60 वर्षीय संयुक्ता देवी एवं एस.एस.यादव की पत्नी 60 वर्षीय वसंती देवी भी घायल हो गईं हैं.जिनका इलाज सदर अस्पताल हाजीपुर में चल रहा है.
मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख मुआवजे की घोषणा
रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.जबकि गंभीर रूप से घायलों को एक लाख तथा अन्य घायलों को 50 हजार रूपये के मुआवजा का ऐलान किया गया है.
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
दुर्घटना के संबंध में जानकारी लेने के लिए पूर्व मध्य रेल ने हेल्पलाईन नंबर जारी किया हैं. इन नंबरों पर फोन कर पीड़ितों के बारे जानकारी ली जा सकती है.
पटना- 06122202290, 06122202291, 06122202292, 06122213234
सोनपुर- 06158-221645
हाजीपुर- 06224-272230
बरौनी- 06279-23222
कटिहार- 9473198026