Breaking News

हत्यारोपी कथित प्रेमी जोड़ी को परबत्ता पुलिस ने किया हरियाणा से गिरफ्तार




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना की पुलिस को एक चर्चित हत्याकांड के आरोपी कथित प्रेमी जोड़ी की गिरफ्तारी में बड़ी सफलता हाथ लगी है.दोनों आरोपी को हरियाणा के गुरूग्राम से गिरफ्तार किया गया है.

उल्लेखनीय है कि परबत्ता थाना क्षेत्र के कबेला निवासी 55 वर्षीय अरविंद राय का शव मई 2017 में कबेला बहियार से बरामद किया गया था.इसके पूर्व मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए परबत्ता थाना में मामला दर्ज कराया था.जिसके उपरांत पुलिस ने कबेला बहियार से शव को बरामद किया था और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी.इस बीच मार्च 2018 में पुलिस के द्वारा एक अन्य अभियुक्त सस्ता राय को डुमरिया खुर्द से गिरफ्तार किया गया था.जबकि मामले में आरोपी मृतक की पत्नी व उसका कथित प्रेमी पुलिस की गिरफ्त से बाहर था.




मामले पर परबत्ता के थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने शुक्रवार को मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि वर्षों से फरार चल रहे महिला व उनके कथित प्रेमी को हरियाणा के गुरुग्राम से स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया.

वहीं उन्होंने बताया कि दोनों के हरियाणा में छिपे होने की सूचना पर परबत्ता थाना के एसआई फैयाज साकिब के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उसे हरियाणा भेजा गया था.जहां गुरूग्राम के एक फ्लैट से दोनों को स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया.बहरहाल डुमरिया खुर्द निवासी महंगी राय और मृतक की पत्नी को जेल भेज दिया गया है.



Check Also

टॉप-10 कुख्यात अपराधी फंटूश यादव गिरफ्तार, एसटीएफ और डीआईयू के साथ चला संयुक्त ऑपरेशन

टॉप-10 कुख्यात अपराधी फंटूश यादव गिरफ्तार, एसटीएफ और डीआईयू के साथ चला संयुक्त ऑपरेशन

error: Content is protected !!