Breaking News

राजद नेत्री ने कार्यकर्ताओं से किया कर्पूरी जयंती समारोह में भाग लेने की अपील




लाइव खगड़िया : जिले के मानसी प्रखंड के चुकती गांव स्थित साम्भवी सदन में शुक्रवार को राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता राजद के गोगरी प्रखंड अध्यक्ष कैलाश चन्द्र यादव ने किया.

मौके पर राजद नेत्री सह विगत लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी रहीं कृष्णा कुमारी यादव ने आगामी 24 जनवरी को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित होने वाले कर्पूरी ठाकुर जयन्ती समारोह में जिले से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी पर बल देते हुए कहा कि ताकि राजद कार्यकर्ता जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों से अवगत होकर आमजनों तक उनके संदेशों को पहुंचा सके.साथ ही उन्होंने कहा कि जननायक के विचारों को राजद के द्वारा ही आत्मसात किया जा रहा है और दलित व पिछड़ों के हितों की पार्टी द्वारा बात किया जा रहा है.जबकि अन्य दलों के द्वारा कर्पूरी जयंती के नाम पर सिर्फ वोट की राजनीति की जा रही है.

मौके पर राजद के परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष मो.मुबारक राईन,बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष अभिराम यादव,मानसी प्रखंड अध्यक्ष नीरज यादव,युवा राजद के जिला अध्यक्ष उदय कुमार यादव,राजद महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्षा रंजू सहनी,गोगरी प्रखंड महासचिव राजेश यादव,युवा राजद के जिला सचिव विक्रम राऊत, रंजीत कुमार साह सहित राजद के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.



Check Also

25 हजार का इनामी अपराधी अनिरुद्ध यादव गिरफ्तार

25 हजार का इनामी अपराधी अनिरुद्ध यादव गिरफ्तार

error: Content is protected !!