खगड़िया : जिला मुख्यालय के बलुआही स्थित बापू मध्य विद्यालय के सभागार में रविवार को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान के द्वारा सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को दी जाने वाली प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्धाटन विद्यालय के प्रधानाध्यापक चन्द्रमणि मिश्र एवं जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.मौके पर प्रधानाध्यापक ने प्रशिक्षण की महत्ता पर विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि इससे शिक्षण कौशल का विकास होता है.वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रशिक्षण में आपको जो कुछ सीखने और समझने को मिले उसे विद्यालय के बच्चों को लाभान्वित करें.इस अवसर पर प्रशिक्षक सदानंद सिंह व निलेश कुमार,पर्यवेक्षक प्रशांत कुमार व नीरज कुमार सहित प्रशिक्षु रूपा कुमारी,मनीष कुमार,पूजा कुमारी,चेतन कुमार आदि मौजूद थे.

Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform