OPD खुलवाने गये प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक से आशा कार्यकर्ताओं की झड़प
लाइव खगड़िया (मनोज कुमार पटेल) : जिले के बेलदौर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को आशा कार्यकर्ताओं ने तालाबंदी कर आउटडोर सेवाओं को पूरी तरह बाधित कर दिया.इस क्रम में बाइस केंद्रों पर टीकाकरण के लिए जाने वाले वेक्सीन को भी रोक दिया गया.
साथ ही ओपीडी खुलवाने गए प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक यादव के साथ भी झड़प आशा कार्यकर्ताओं ने झड़प कर ली.मौके पर बीएचएम ने बताया कि पूरे महीने में 592 गर्भवती महिलाओं और 600बच्चों को विभिन्न प्रकार का टीकाकरण करना था.लेकिन आशा कार्यकर्ताओं के हड़ताल पर चले जाने से टीकाकरण कार्य भी पूरी तरह से प्रभावित हो गया है.ऐसे में लाभार्थियों में रोग से ग्रस्त होने का खतरा बढ़ गया है.
साथ ही उन्होंने बताया कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लगभग दो सौ आंगनबाड़ी केंद्र चौबीस स्वास्थ्य उप केंद्र,दो अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सहित पीएचडी में भी आशा कार्यकर्ताओं के हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई है.
उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय हड़ताल के तहत 8 दिसम्बर से ही जिला सहित बेलदौर प्रखंड के 196 आशा कार्यकर्ता विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर सेवा बाधित की जा रही है.इस क्रम में ‘जो न माने झंडे से,उसको मारो डंडे से’,’जो ना माने बात से उसको मारो लात से’ जैसे नारे जमकर लगाये जा रहे हैं.