लाइव खगड़िया : सोशल साइट पर दो ऑडियो क्लीप काफी तेजी से वायरल हो रहा है.बताया जाता है कि वायरल ऑडियो जिले के सदर प्रखंड के रहीमपुर उत्तरी निवासी सन्नी साहीरा और स्थानीय लोजपा सांसद चौधरी महबूब अली कैसर के बीच फोन पर के वार्तालाप का है.
जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता सन्नी साहीरा के द्वारा सांसद के हाल में ही दिये गये एनडीए सरकार के खिलाफ बयान,चुनाव के वक्त किये गये वादे सहित आगामी चुनाव से संबंधित कई तीखे सवाल किये गये हैं.सामाजिक कार्यकर्ता के सवालों पर स्थानीय सांसद प्रतिनिधि का भी पक्ष रखा जाये इसके पहले सुन लें वायरल ऑडियो क्लीप को…
पार्ट वन :
दूसरी तरफ वायरल ऑडियो पर रहीमपुर में स्टेडियम निर्माण संबंधित काॅलर के सवाल पर सांसद के स्थानीय प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह का कहना है कि पंचायत में स्टेडियम निर्माण के लिये जितनी ज़मीन की आवश्यकता थी उतनी जमीन उपलब्ध नहीं थी और ग्रामीणों की मांग पर ही स्थानीय महाविद्यालय परिसर की घेराबंदी को स्वीकृति दी गयी.इस कड़ी में रहीमपुर संस्कृत महाविद्यालय के खेल मैदान की घेराबंदी के लिये सांसद निधि से योजना स्वीकृत हो चुकी है और विभाग से कार्यादेश निर्गत हो चुका है.साथ ही उन्होंने रहीमपुर पंचायत मे सांसद निधि से कुल 6 योजनाओं के स्वीकृति की चर्चाएं करते हुए कहा कि सांसद के कार्यकाल में संसदीय क्षेत्र के हर पंचायत में विकास का काम हुआ है.बहरहाल सोशल साइट पर वायरल होती यह ऑडियो चर्चाओं में है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform


