Breaking News

ठंड से ठिठुर रहे गरीबों को मिला कंबल,चेहरे पर आई मुस्कान

 


लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के लगार पंचायत अंतर्गत बिशौनी गांव निवासी जवाहर लाल नेहरु चिकित्सा महाविद्यालय भागलपुर के सेवानिवृत्त रजिस्ट्रार डॉक्टर रघुवंश झा एवं उनकी पुत्र वधू सीमा झा ने रविवार को उदयपुर, सलारपुर,बिशौनी गांव के एक सौ से अधिक गरीबों व दिव्यांगों के बीच कम्बल का वितरण किया.

कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर  रघुवंश झा ने अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय चन्द्रमा झा के स्मृति में अपने पैतृक आवास बिशौनी में किया गया.

 

मौके पर कौशल किशोर मिश्र उर्फ पप्पु मिश्र,मनोज मिश्र,हेमेन्द्र झा,पंकज झा, राकेश झा,दीपनारायण मिश्र आदि उपस्थित थे.

गौरतलब है कि डॉक्टर रघुवंश झा के पुत्र डॉक्टर राकेश झा हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं पुत्र वधू डॉक्टर ज्योतिष्णा झा स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं.हलांकि यह परिवार भागलपुर में अपनी सेवाएं दे रहे है.लेकिन वे अपने पैतृक गांव को भी नहीं भूले हैं.दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने ऐसे कार्यक्रम के हर वर्ष आयोजन की उम्मीद व्यक्त किया है.वहीं कड़ाके की ठंड में गरीबों को कंबल राहत दे गई है.



Check Also

टॉप-10 कुख्यात अपराधी फंटूश यादव गिरफ्तार, एसटीएफ और डीआईयू के साथ चला संयुक्त ऑपरेशन

टॉप-10 कुख्यात अपराधी फंटूश यादव गिरफ्तार, एसटीएफ और डीआईयू के साथ चला संयुक्त ऑपरेशन

error: Content is protected !!