Breaking News

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने जिले की 18 सदस्यीय टीम पटना रवाना




लाइव खगड़िया : बिहार हॉकी संघ द्वारा 18 से 21 दिसम्बर तक पटना में आयोजित होने वाले 9वीं राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले के 18 सदस्यीय टीम सोमवार को रवाना हुई.

1544720833434

मौके पर जिला हॉकी संघ के सचिव विकाश कुमार ने बताया कि 10 दिवसीय कैम्प लगाकर 18 सदस्यीय टीम को चयन किया गया है. जिसमें अनुभवी खिलाड़ी को विशेष प्राथमिकता दिया गया है.जबकि फारवर्ड लाइन के लिए 5 नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.साथ ही उन्होंने टीम से प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जाहिर करते हुए बताया कि वहीं 7 जनवरी से चेन्नई में होने वाले सीनियर नेशनल हॉकी प्रतियोगिता के लिए बेहतर प्रर्दशन करने वाले खिलाड़ियों का चयन भी किया जायेगा.



जिले की टीम में प्रशांत कुमार (गोल कीपर),नीतीश कुमार, रजनीश कुमार ,विकाश कुमार,राजा कुमार, संदेश रंजन, अभय कुमार, अमन कुमार, सोनू कुमार,चंदन कुमार, दिलखुश कुमार, अनुज कुमार, विवेक कुमार,यशराज कुमार,अभिषेक कुमार,अमरेंद्र कुमार, गौरव कुमार का नाम शामिल था.

PhotoText 4

मौके पर जिला हॉकी के अध्यक्ष राज कुमार फोगला,उपाध्यक्ष हेमा भारती ,नवीन गोयनका ,संरक्षक नागेंद्र सिंह त्यागी ,शिवराज यादव उपस्थित थे और सभी ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामना देते हुए टीम को रवाना किया.



Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!