Breaking News

आग लगने ने आधा दर्जन घर जले,लाखों की संपत्ति खाक




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत माधवपुर पंचायत के वार्ड नंबर 04 में गुरुवार को आग लगने से आधा दर्जन घर जलकर राख हो गया.बताया जाता है कि आग में मोटसाईकिल सहित लाखों की सम्पत्ति जलकर स्वाहा हो गया.ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार अलाव से निकली चिंगारी देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और वो लाखों का क्षति पहुंचा गया.



बताया जाता है कि आग की लपटों ने जुगेश कुमार,रुपेश कुमार,हिलसी देवी,रंजू देवी,मंजू देवी,पंकज मंडल का आशियाना देखते ही देखते राख में तब्दील कर दिया.जब तक ग्रामीणों के सहयोग से पम्प सेट द्वारा आग पर काबू पाया गया तबतक बहुत कुछ तबाह हो चुका था.सभी पीड़ित खेतिहर मजदूर बताये जाते हैं.घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पंचायत जनप्रतिनिधि से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग किया है.बहरहाल अग्नि पीड़ितों के सिर पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है.



Check Also

टॉप-10 कुख्यात अपराधी फंटूश यादव गिरफ्तार, एसटीएफ और डीआईयू के साथ चला संयुक्त ऑपरेशन

टॉप-10 कुख्यात अपराधी फंटूश यादव गिरफ्तार, एसटीएफ और डीआईयू के साथ चला संयुक्त ऑपरेशन

error: Content is protected !!