महापर्व : छठ घाट पर सुरक्षा के मद्देनजर भी रखें विशेष ध्यान
लाइव खगड़िया लोक आस्था के महान पर्व छठ के पावन अवसर पर सुधी पाठकों के प्रति शुभकामना व्यक्त करते हुए अनुरोध करती है कि छठ घाट पर जाने के क्रम में कतार में व धीरे-धीरे चलें.अपनी गाड़ियां निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें. यदि आप छोटे बच्चों को छठ घाट पर ले जा रहे हैं तो उनकी जेब में घर का पता और फोन नंबर अवश्य रख दें.बैरिकेडिंग को पार ना करें और खतरनाक घाटों की ओर या गहरे पानी में ना जायें.तैराकी ना करें.छठ घाट के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में आतिशबाजी ना करें.घाट पर गंदगी ना फैलायें और सफाई का विशेष ध्यान रखें.अफवाह ना फैलाएं और ना ही अफवाहों पर विश्वास करें.किसी भी तरह की है समस्या होने पर घाट पर उपस्थित अधिकृत पदाधिकारियों से संपर्क करें.
सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासनिक अपील भी सुन लें
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform