नयागांव विद्यालय : अनावरण,उद्घाटन व शिलान्यास की लगी झड़ी
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के नयागांव स्थित श्री कृष्ण उच्चतर माध्यमिक एवं मध्य विद्यालय परिसर में राष्ट्रकवि दिनकर जयंती के अवसर पर रविवार को परबत्ता विधायक रामानंद प्रसाद सिंह के द्वारा राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया.
राष्ट्रकवि दिनकर के 110वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने दिनकर पथ तथा दिनकर द्वार का भी उद्घाटन किया.साथ ही खेल मैदान का समतलीकरण एवं चहारदीवारी निर्माण का शिलान्यास भी किया गया.वहीं विद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित की गई.इस अवसर पक सरस्वती की प्रतिमा में प्राण-प्रतिष्ठा और मध्य विद्यालय नयागांव के पूर्व प्रधान विद्यानंद मिश्र को सम्मानित भी किया गया.
कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला पार्षद शैलेन्द्र कुमार शैलेश ने किया.मौके पर जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉ.संजीव कुमार ने अपने संबोधन में दिनकर को राष्ट्र कवि के साथ-साथ जनकवि भी बताया.वहीं कवियों का काव्यपाठ और गायकों के द्वारा पेश किया गजल कार्यक्रम में चार चांद लगा गया.
मौके पर जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार,डीडीसी रामनिरंजन सिंह,प्रमुख धनंजय सिंह,परबत्ता के थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह,शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह,डॉ. सुनील कुमार मिश्र,उपप्रमुख निरंजन यादव,पूर्व प्रमुख अखिलेश सिंह, विद्यालय प्रधान अंगद कुमार,दरियापुर भेलवा के मुखिया साहेब कुमार,कोलवारा की मुखिया रेखा देवी,जोरावरपुर के मुखिया राजेन्द्र भगत,कवेला के मुखिया बालकृष्ण शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.
यह भी पढें : कुख्यात बौकू शर्मा का सहयोगी हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार
 Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
				





