खेलने के दौरान गड्ढे में डूबने से बालक की दर्दनाक मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के कवेला पंचायत अंतर्गत बलहा गांव में रविवार की शाम खेलने के दौरान एक बालक की मौत गड्ढे की पानी में डूबने से हो गया.मामले की जानकारी देते हुए कवेला पंचायत के मुखिया बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा ने बताया कि बलहा निवासी क्षत्री रजक का तेरह वर्षीय पुत्र छोटू कुमार अपने दोस्त के साथ घर के पास ही खेल रहा था.इसी क्रम में वो असंतुलित होकर अचानक घर के पीछे के पानी से भरे गड्ढ में लुढ़क गया और देखते ही देखते वो पानी में समा गया.घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने बालक को पानी से निकाल लिया लिया.लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी.
घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.घटना की जानकारी मिलते ही परबत्ता थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमॉटम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया.
बताया जाता है कि गड्ढे में बारिश की पानी थी.साथ ही गंगा के बढते जलस्तर के कारण भी गड्ढा पानी से लबालब था.गौरतलब है कि जिले का परबत्ता प्रखंड भी गंगा के बाढ की पानी से घिरा हुआ है और अमूमन हर साल स्थानीय लोगों को ऐसी परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है.इस क्रम में थोड़ी सी असावधानी से कई जानें जा चुकी है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

