Breaking News
IMG 20260127 WA0021

सरस्वती पूजा मेला संपन्न, खेलकूद प्रतियोगिताओं में पाकुड़ और बरौनी का जलवा

लाइव खगड़िया : जिले के परबत्ता प्रखंड के मुरादपुर और माधवपुर गांव में सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर आयोजित चार दिवसीय भव्य मेला और खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। इन चार दिनों तक दोनों गांवों में खेल प्रेमियों और दर्शकों का हुजूम उमड़ा रहा, जिससे पूरा क्षेत्र उत्सव के माहौल में सराबोर दिखा।

फुटबॉल: पाकुड़ ने भागलपुर को दी करारी शिकस्त

मुरादपुर गांव में आयोजित ‘भवानी चैलेंज लीग फुटबॉल प्रतियोगिता’ का फाइनल मुकाबला पाकुड़ और भागलपुर की टीमों के बीच खेला गया। एकतरफा रहे इस मैच में पाकुड़ की टीम ने अपने शानदार कौशल का प्रदर्शन करते हुए भागलपुर को 3-0 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

  • पुरस्कार वितरण: विजेता टीम (पाकुड़) को पूर्व जिला परिषद सदस्य शैलेंद्र कुमार शैलेश ने ट्रॉफी प्रदान की। वहीं, उपविजेता टीम (भागलपुर) को मेला सचिव बम शंकर झा द्वारा सम्मानित किया गया।

वॉलीबॉल: रोमांचक भिड़ंत में बरौनी बनी चैंपियन

उधर, माधवपुर गांव में आयोजित राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच बरौनी और छपरा के बीच खेला गया। कड़े संघर्ष और रोमांचक खेल के बाद बरौनी की टीम ने छपरा को हराकर खिताबी जीत दर्ज की।

  • मुख्य अतिथि: विजेता और उपविजेता टीमों को पंचायत मुखिया आशुतोष कुमार सिंह उर्फ बंटू सिंह, प्रसिद्ध व्यवसायी पवन कुमार सिंह तथा सामाजिक कार्यकर्ता लाल रतन सिंह ने संयुक्त रूप से कप प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

Check Also

IMG 20260116 WA0012

चैलेंजर कप फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आगाज, कोलवारा और मथुरापुर के बीच हुआ उद्घाटन मैच

चैलेंजर कप फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आगाज, कोलवारा और मथुरापुर के बीच हुआ उद्घाटन मैच

error: Content is protected !!